नैनीताल में ‘लड्डू के भइया’ ने निर्मल पांडे से जुड़ी यादों को किया बयां, बोले- निर्मल ज़िद्द करता था नैनीताल चलने की..लेकिन…..

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। भाभी जी घर पर है कॉमेडी टीवी सीरियल में मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने वाले सबके लाडले रोहिताश गौड़ तृतीय निर्मल पाण्डे स्मृति फ़िल्म फेस्टिवल में प्रतिभाग करने सरोवर नगरी पहुँचे। पत्रकारों से बात करते हुए पहली बार नैनीताल पहुंचे लड्डू के भैय्या ने बताया कि निर्मल पांडे ने उनको कई बार नैनीताल ले चलने की जिद की थी परन्तु वे नहीं आ पाए और आज उनकी स्मृति में आयोजित फेस्टिवल में आना हुआ। एक्टिंग के जरिए अपना कैरियर बनाने जा रहे युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि अपने हुनर को तराश्ते रहें, जब नया किरदार या काम शुरू करें तो उसे शून्य से शुरू करें भी औऱ हर पल सीखने की कोशिश करें

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल की ब्रिटिशकालीन ऐतिहासिक जामा मस्जिद का दुष्प्रचार, मुस्लिम समाज में रोष

क्योंकि अभिनय के फील्ड में हर नए किरदार की जीरो से ही शुरुआत होती है, और कलाकारी को हल्के में ना लें क्योंकि कलाकार कभी भी संपूर्ण नहीं हो सकता है, क्योंकि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में एक्टिंग में मुकाम हासिल करना काफी मुश्किल काम हो चुका है। एनएसडी में निर्मल पांडे के बैचमेट रहे रोहिताश ने बताया कि किस तरह निर्मल को नये उभरते हुए कलाकारों को आगे लाने की छटपटाहट रहती थी, वो नए कलाकारों के लिए बहुत कुछ करना चाहते थे, जिसके दौरान रानीखेत में रेपटरी खोलना उनका एक बहुत बड़ा सपना था, आज निर्मल की स्मृति में फ़िल्म फेस्टिवल करना निर्मल को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने आजकल के दौर में वेब सीरीज के बढ़ते चलन को लेकर उकहा कि इसके फायदे और नुकसान दोनों है, जहां एक और वेब सीरीज आने के बाद युवा प्रतिभाओं को आसानी से अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिल रहा है। वही दूसरी ओर कुछ डायरेक्टर व प्रड्यूसरों द्वारा पैसे कमाने के चक्कर में इसके जरिए अश्लीलता परोसी जा रही है जोकि हमारी युवा पीढ़ी के लिए नुकसानदायक है। इस पर रोक लगनी चाहिए। पत्रकार वार्ता के दौरान निर्मल पाण्डे के बड़े भाई मिथिलेश पाण्डे, अनिल दुबे, उमेश तिवारी विश्वास, पवन कुमार आदि अनेको कला प्रेमी मौजूद थे।

Ad