निर्दोष मुसलमानों को फंसाने के लिए हिन्दु महासभा ने रची गोकशी की साजिश, माहौल खराब करने की थी प्लानिंग

ख़बर शेयर करें -

कट्टरपंथियों ने दो बार थाना घेरा
आगरा के एत्माद्दौला में हुई गोकशी की घटना की साजिश में अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी फंस गए हैं। महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट सहित तीन कार्यकर्ताओं पर शिकंजे की तैयारी है। वहीं, मुकदमा दर्ज होने के बाद भी वे लोग अपर पुलिस आयुक्त को ज्ञापन दे आए। एसपी सी छत्ता का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। रामनवमी पर एत्मादुद्दौला क्षेत्र में गोकशी की घटना हुई थी। अखिल भारत हिंदू महासभा के जितेंद्र कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया।

मुकदमे में नगर निगम कर्मी नकीम उसके भाई रिजवान, छोटू व शानू को नामजद किया। कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर दो बार थाना घेरा। पुलिस ने छह अप्रैल को दो गोकशों को गिरफ्तार करके खुलासा किया कि इल्ली गुट ने महासभा के पदाधिकारियों के साथ मिलकर अपने विरोधी नकीम को फंसाने का प्रयास किया था। इस मामले में संजय जाट को मुख्य साजिशकर्ता बताया। मुकदमे में वांछित होने के बाद भी महासभा के संजय जाट सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने पुलिस लाइन में जाकर ज्ञापन दिया। एसीपी छत्ता आरके सिंह ने बताया कि संजय जाट और उसके दो साथी पुलिस के वांछित अभियुक्त हैं। पुलिस साक्ष्य संकलन रही थी इसलिए इन आरोपियों को नहीं पकड़ा। अब गिरफ्तारी की जाएगी।

Ad Ad
Ad