पात्रा चॉल घोटाले में शिवसेना सांसद संजय राउत की मुश्किलें और बढ़ी….

ख़बर शेयर करें -

पात्रा चॉल भूमि घोटाले में शिवसेना सांसद संजय राउत फंसते ही जा रहे हैं। उनकी हिरासत अवधि को कोर्ट ने 5 सितंबर तक बढ़ा दिया है। विशेष पीएमएलए अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ाकर पांच सितंबर तक कर दी है। बता दें कि 60 वर्षीय राउत को ईडी ने 31 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने राउत के घर पर सुबह-सुबह छापा मारा था। करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था, इसके बाद देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। अदालत ने उन्हें चार अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद आठ अगस्त तक फिर 22 अगस्त तक रिमांड बढ़ाई गई थी।

Ad