रुद्रपुर में दशकों पुरानी मज़ार एक पल में ढहा दी, तनाव के मद्देनज़र दुकानें बंद कराईं, भारी फोर्स तैनात है

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर के इंदिरा चौक क्षेत्र में सोमवार सुबह प्रशासन, पुलिस और एनएचएआई की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सैय्यद मासूम शाह मियां और सज्जाद मियां की वर्षों पुरानी मजार को ध्वस्त कर दिया। मजार सड़क चौड़ीकरण परियोजना के दायरे में आ रही थी, जिसे हटाने के लिए पहले ही नोटिस जारी किया गया था।

सुबह-सवेरे की कार्रवाई, मीडिया को भी रोका गया
कार्रवाई सुबह तड़के शुरू हुई, जब इंदिरा चौक से डीडी चौक तक का पूरा इलाका सील कर दिया गया। पूरे क्षेत्र में यातायात बंद कर दिया गया और काशीपुर व किच्छा बायपास के रास्ते वाहनों को डायवर्ट किया गया। मीडिया कर्मियों को नगर निगम गेट के पास ही रोक दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में रालोद महिला प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न, महिला सशक्तिकरण को लेकर उठाए गए ठोस संकल्प

भारी सुरक्षा व्यवस्था और अधिकारी मौके पर मौजूद
संवेदनशीलता को देखते हुए जिले भर से फोर्स बुलाकर तैनात किया गया था। क्षेत्र की सभी दुकानों को सुबह नहीं खुलने दिया गया। कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार का विरोध नहीं हुआ, लेकिन एहतियातन क्षेत्र में दोपहर 12 बजे तक भारी सुरक्षा बल तैनात रहा।

यह भी पढ़ें 👉  शरारतों से तंग आकर बाप ने बेटे के साथ जो किया उसपर यकीन कर पाना मुश्किल, उत्तराखण्ड का सनसनीखेज़ मामला

सड़क चौड़ीकरण के लिए हटाई गई संरचना
प्रशासन के अनुसार, इंदिरा चौक से गुजर रही सड़क को आठ लेन में विस्तार दिया जा रहा है और मजार का ढांचा इसमें बाधा बन रहा था। पूर्व में इसे हटाने का नोटिस भी दिया गया था, जिस पर अब कार्रवाई की गई है।

इस पूरी कार्रवाई के दौरान एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, एसपी क्राइम निहारिका तोमर, एडीएम पंकज उपाध्याय, एसडीएम मनीष बिष्ट और एमएनए नरेश दुर्गापाल सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

Ad Ad
Ad