बंगाल विधानसभा में चले लात घूसे, किसी के कपड़े फ़टे किसी की नाक टूटी

ख़बर शेयर करें -

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधान सभा में सत्ताधारी टीएमसी और बीजेपी के विधायक आपस में भिड़ गए। इस दौरान सदन में नेताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई और लात-घूंसे चले। विधायकों में विधान सभा सदन में लाइट तोड़ दी। विधान सभा में रामपुरहाट हिंसा और पश्चिम बंगाल कानून व्यवस्था मामले को लेके बहस चल रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  स्वर्ण मंदिर में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर ‘आतंकी’ हमला

भाजपा विधायक और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी रामपुरहाट, बीरभूम घटना पर चर्चा की मांग कर रहे थे। इसके बाद भाजपा विधायकों ने सदन के वेल में धरना देना शुरू कर दिया। इस मामले ने विधान सभा में तूल पकड़ ली और देखते ही देखते टीएमसी- बीजेपी के विधायक आपस में भिड़ गए। हाथापाई में भाजपा विधायक मनोज तिग्गा के कपड़े फाड़ दिए गए। वहीं टीएमसी विधायक असित मजूमदार की नाक में चोट लग गई। असित मजूमदार ने कहा कि उन्हें बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने मारा। जिससे उनकी नाक पर चोट लग गई। इस घटना के बाद विधान सभा अध्यक्ष ने मामले पर कार्यवाही करते हुए कई बीजेपी विधायकों को सस्पेंड कर दिया है।

Ad