रोटी के विवाद में “सनी” की हत्या “मुजीब और जीशान” के होटल पे चला बुलडोजर

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम बरेली 26 जून को सनी के बर्थ डे के दिन जीशान और उसके परिवार के लोगों ने पीट-पीटकर मार दिया था।
सनी ने अपनी बर्थ डे पार्टी के लिए जीशान को डेढ़ सौ तंदूरी रोटी का ऑर्डर दिया था और उसे पूरी रकम का भी एडवांस भुगतान कर दिया था। इसके बावजूद शाम को जीशान ने सिर्फ 40 रोटियां भेजीं और बाकी रोटियां देने से इनकार कर दिया। घर पर आए मेहमानों के सामने शर्मसार होने के बाद सनी जीशान के होटल पर विरोध जताने पहुंचे तो दोनों में नोकझोंक हो गई। इसके बाद जीशान और उसके परिवार के लोगों ने सनी को लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा। अस्पताल पहुंचने से पहले ही सनी की मौत हो गई थी।
सनी के पूर्व सैनिक पिता ने इस मामले में जीशान के साथ उसके पिता अब्दुल वहीद, चचेरे भाई मुजीब और रिश्तेदार कैंट बोर्ड के सभासद के बेटे नाजिम समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अब तक सिर्फ चार आरोपियों को ही गिरफ्तार कर पाई है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने में कामयाबी नहीं मिल पाई।
सोमवार को कैंट बोर्ड की टीम और पुलिस ने जीशान के होटल और उसके आरोपी चचेरे भाई मुजीब की मुर्गे की दुकान को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया। कैंट बोर्ड की टीम बुलडोजर लेकर पुलिस के साथ सुबह साढ़े दस बजे मौके पर पहुंची जिसके बाद दो घंटे तक बुलडोजर होटल पर चलता रहा। इस दौरान मौके पर सैकड़ों की भीड़ भी इकट्ठी रही। कैंट बोर्ड के मुताबिक जीशान और मुजीब ने कैंट बोर्ड के मार्केट के सामने सड़क पर अवैध कब्जा कर होटल और मुर्गा बेचने की दुकान खोल ली थी।
सभासद का आरोपी बेटा अब तक फरार
थाना कैंट में दर्ज कराई गई रिपोर्ट चार आरोपियों को नामजद किया गया था। इसमें मुख्य आरोपी जीशान, उसके पिता अब्दुल वहीद, चचेरे भाई मुजीब के साथ होटल का कर्मचारी जाबर भी शामिल था। इस मामले का नामजद आरोपी नाजिम कैंट बोर्ड के आपराधिक किस्म के दबंग सभासद अब्दुल हमीद का बेटा है जो अब तक फरार है। उसकी तलाश में पुलिस दबिशे दे रही है। इंस्पेक्टर कैंट के मुताबिक आरोपी नाजिम को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अज्ञात आरोपियों की शिनाख्त कराने का भी प्रयास किया जा रहा है।

Ad Ad
Ad