नवाबों के शहर में लाल खून का काला धंधा, ऐसे पकड़ में आया गिरोह
लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के तहसीनगंज इलाके में स्थित मिड लाइफ चैरिटेबल ब्लड बैंक में खून सप्लाई यानी लेने और देने के नाम पर खेल चल रहा था। स्वास्थ्य विभाग और एसटीएफ टीम की टीम ने गुरुवार दोपहर यहां छापा मारकर इस पूरे खेल का खुलासा किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार यहां अवैध तरीके से खून लेने और देने का खेल लंबे समय से चल रहा था। एसटीएफ ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। यहां अधिक दाम लेकर ब्लड देने और ब्लड से प्लेटलेट्स निकालने का काम भी हो रहा था। सूत्रों के अनुसार पकड़े गए लोग यूपी समेत कई राज्यों में ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर ब्लड कलेक्ट करते थे और उसे महंगे दाम पर जरूरतमंदों को देते थे। इन लोगों के पास से कई फर्जी दस्तावेज मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
-असद निवासी चौक चौपटिया (तस्कर)
-नौशाद अहमद निवासी कुशी नगर पकरी टोला (तस्कर)
-रोहित निवासी उन्नाव चौरासी (मिडलाइफ ब्लड बैैंक कर्मचारी)
-करन मिश्र निवासी फैजुल्लागंज मडिय़ांव (टेक्निशियन मिडलाइफ ब्लड बैैंक)
-मो. अम्मार निवासी बाजार खाला (मिडलाइफ ब्लड बैैंक व अस्पताल मालिक)
-संदीप कुमार निवासी कल्याणपुर गुंडबा (टेक्निशियन नारायणी ब्लड बैैंक)
-अजीत दुबे निवासी कृष्णा नगर इंद्र लोक कॉलोनी (नारायणी ब्लड बैैंक का मालिक)