विवादों में फंसा उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन, लगे गंभीर आरोप, सात लोगों पर केस दर्ज

ख़बर शेयर करें -

देहरादून के वसंत विहार थाना क्षेत्र में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा सहित 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इन पर उत्तराखंड की टीम के खिलाड़ी आर्य सेठी के साथ मारपीट और गाली गलौज का आरोप है। आर्य सेठी के तरफ से उनके पिता बिरेंद्र सेठी ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून एसपी सिटी सरिता डोभाल का कहना है कि एफआईआर के बाद जांच की जा रही है। विवाद बीते साल दिसंबर महीने का बताया जा रहा है जब विजय हजारे टूर्नामेंट के दौरान उत्तराखंड की टीम राजस्थान के राजकोट पहुंची थी। यहां टीम के खिलाड़ी आर्य सेठी से टीम के कोच और एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मारपीट की और उन्हें टीम में खेलने से रोका गया। आर्य सेठी के पिता वीरेंद्र सेठी ने पुलिस को उस वक्त भी शिकायत की थी लेकिन तब एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। वीरेंद्र सेठ ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड गिरोह के रूप में काम कर रहा है जो खिलाड़ियों से टीम में शामिल करने के एवज में पैसे मांगता है और मुझसे भी एसोसिएशन द्वारा 10 लाख रुपये की डिमांड की गई थी। मेरे द्वारा पैसे ना दिए जाने पर मेरे बेटे आर्य सेठी के साथ गाली गलौज और मारपीट की गई और उसे टीम में खेलने से रोका गया।उधर, खेल मंत्री रेखा आर्य ने भी इस पूरे मामले का संज्ञान लिया है उनका कहना है कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड पूरी तरह से बीसीसीआई (BCCI) के अधीन काम करती है लेकिन खिलाड़ियों के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों को पुलिस ने सिखाया सबक