नैनीताल बोट हाउस क्लब के चुनाव में शुएब अहमद ने दर्ज की जीत
नैनीताल बोट हाउस क्लब के चुनाव के परिणाम रविवार देर रात घोषित कर दिए गए। सुबह दस बजे से शुरू हुई मतगणना के बाद 18 में से 9 सदस्यों के चुनाव परिणाम घोषित किए गए। जिसमें पहले स्थान पर चौधरी धीर सिंह, दूसरे स्थान पर अखिल कुमार शाह, तीसरे स्थान पर शोएब अहमद, चौथे स्थान पर मुकुंद प्रसाद, पांचवे स्थान पर सुमित जेठी, छठे स्थान पर एमसी पांडे, सातवे स्थान पर नसीम ए खान, आठवें स्थान पर डीके शर्मा जबकि नवे स्थान पर जे एस सरना रहे। बोट हाउस क्लब के इतिहास में पहली बार आयोजित ई वोटिंग से 1058 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया जबकि ऑफलाइन वोटिग में 628 लोगों ने वोट डाले। जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी गोपाल के वर्मा ने बताया की 21 से 23 सितंबर तक बोट हाउस क्लब में ई वोटिंग जबकि 24 सितंबर को ऑफलाइन मतदान हुए जिनके आज परिणाम घोषित किए गए हैं। बताते चलें कि बोट हाउस क्लब के 9 सदस्यों के लिए 18 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा था। 3 दिन तक आयोजित हुए चुनावी प्रक्रिया में 1686 लोगो में मतदान किया। नवनियुक्त चयनित सदस्यों में से सोमवार को सचिव, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव का चुनाव किया जाएगा। क्लब में पदेन अध्यक्ष कुमाऊं आयुक्त जबकि पदेन उपाध्यक्ष जिलाधिकारी होते हैं। चुनाव संपन्न कराने में बोट हाउस क्लब के प्रशासनिक अधिकारी जीबी जोशी, भानु प्रकाश पंत, रजत टंडन, चंदन जोशी, सौरभ जोशी, संजय जोशी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।