सरकारी दफ्तरों में एसडीएम का ताबड़तोड़ छापा, इन विभागों में इतने कर्मचारी मिले ग़ैरहाज़िर

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:- हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विगत दिवस आरटीओ कार्यालय देहरादून में मारे गए छापे का असर हल्द्वानी में भी देखने को मिला। सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम ने शुक्रवार को कई सरकारी दफ्तरों में छापामारी की। छापेमारी में कई कर्मचारी नदारद पाए गए। गैर हाजिर कर्मचारियों की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है। सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों की गैरहाजिरी को लेकर प्रशासनिक स्तर पर अब बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। शुक्रवार को एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग, पशुपालन विभाग, जिला उद्योग केंद्र, प्रदूषण नियंत्रण
बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय, रजिस्ट्रार कार्यालय में छापा मारा। छापेमारी के दौरान जल संस्थान में 10, पीडब्ल्यूडी में 3, पशु पालन में 3 कर्मचारी नदारद मिले। एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने बताया कि गैरहाजिर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायत मिलती रही है कि सरकारी विभागों में आम जनता के काम आसानी से नहीं हो पाते हैं। अधिकारी और कर्मचारी गैर हाजिरी और लापरवाही की वजह से जन सुविधाओं से जुड़े कार्यों में बेवजह का विलंब होता है। लापरवाही की इस परंपरा को समाप्त करने के लिए अब सरकारी दफ्तरों की निरंतर निगरानी की जाएगी।

Ad