लालकुआं में नौकरी का झांसा देकर फौजी ने किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर पैसे ऐंठता रहा

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं। फौजी पर नौकरी का झांसा देने व उसको नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याया की गुहार लगाई। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार हल्द्वानी लालडांठ निवासी महिला ने लालकुआं कोतवाली पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि उसका ससुराल बिन्दुखत्ता क्षेत्र में है। जिसकी एक दुकान भी है, और दुकान से ही वह परिवार का पर भरण पोषण करती है। उसने बताया कि उसके ससुराल में एक परिवार रहता है जिनका बेटा पप्पू फौज में है। जो पहले से ही शादीशुदा है। महिला ने फौजी पप्पू पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने कैंट एरिया में उसकी नौकरी लगाने का वादा किया और उसे एक दिन हल्द्वानी इंटरव्यू की बात कहकर उसे होटल में बुलाया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में अतिक्रमण पर सुबह सुबह बड़ी कार्यवाही, सोशल मीडिया पर पुलिस की निगरानी video

महिला ने आरोप लगाया कि वह उसके बहकावे में आकर होटल चली गई और उसने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर उसे वायरल की धमकी देने लगा। महिला का आरोप है कि वह बार-बार वीडियो को ब्लैकमेल कर शोषण करता रहा, और उसके जेवरात मंगवाकर उसे बेचकर पैसे ऐंठता रहा, और शादी का भी झांसा देता रहा। महिला ने कहा न तो उसने नौकरी लगाई न ही शादी को राजी हुआ और वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल कर रहा है। साथ ही परिवारों वालों के साथ मुझे मारने की लगातार धमकी दे रहा है। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर धारा 376, 504, व 506 के तहत फौजी पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर कोतवाल डीआर वर्मा का कहना है कि पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान सहीं तथ्यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्रतारी की जाएगी।

Ad