हल्द्वानी विधानसभा में बन रहे है *one to one* मुक़ाबले के आसार। चिरपरिचित प्रतिद्वंदियों के बीच सिमट सकता है मुक़ाबला

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम हल्द्वानी:-हालांकि विधानसभा 59 की तस्वीर 30 जनवरी को साफ होगी लेकिन आज देखा जाए तो मुकबला दो तरफा ही नज़र आ रहा है आपको बता दें कि हल्द्वानी विधानसभा में लगभग सभी दलों ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए है।कांग्रेस से सुमित ह्रदयेश भाजपा से जोगेन्द्र रौतेला सपा से शुऐब अहमद आप से समित टिक्कू एआईएम से मतीन सिद्दीकी उक्रांद से रवि बाल्मीकि बसपा से जितेंद्र कुमार इसके अलावा कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामंकन कराया है यदि एक भी निर्दलीय मैदान में रहता है तो मुकबला बड़ा दिलचस्प बनता दिख रहा है जैसे मुख्य मुकबला कांग्रेस भाजपा होगा दूसरी ओर सपा एआईएम भिडेंगे इधर उक्रांद बसपा में मैं इतने तुम उतने वोट की होड़ होगी जबकि आप का क्या होगा यह अनुमान किसी को नही है कुल मिलाकर मुक़ाबला कांग्रेस व भाजपा होगा बाकी उम्मीदवार अपने वोटों की संख्या सम्मान जनक स्थिति में पहुँचाने तक ही सीमित होते दिख रहे हैं  *(अनुमान)*

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani---हल्द्वानी में ऑटो चालकों के लिए ज़िलाधिकारी ने नए रूल्स लागू कर दिए हैं

 

 

 

  1. हल्द्वानी विधानसभा में मुक़ाबला चिरपरिचित प्रतिद्वंदियों के बीच सिमटने के आसार
Ad