हल्द्वानी में रिमझिम बारिश के बीच जुलूस-ए-मोहम्मदी में झूमकर निकले नबी के दीवाने, देखिए तस्वीरें
हल्द्वानी। भारी बारिश हो रही थी जिस समय हल्द्वानी के मुस्लिम इलाके बनभूलपुरा में या रसूल-या रसूल की सदाएं गूंजीं। बरसात के बीच जुलूसे मोहम्मदी में मुस्लिम लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। चमन-चमन कली-कली अली-अली अली, इश्क मोहब्बत-इश्क मोहब्बत आला हजरत-आला हजरत, सरकार की आमद मरहबा आकां की आमद मरहबा की गूंज से बनभूलपुरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। इस्लाम के सबसे आला पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर जुलूस निकाला गया। मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने नगर में धार्मिक जुलूस निकाला। मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग प्रात से ही अपनी मोटरसाइकिल कारों में सवार होकर जलूस में पहुंचे जुलूस मुजाहिद चौक से शुरू होकर जुलूस लाइन नंबर 17 से होते हुए इंद्रानगर बड़ी रोड, छोटी रोड से नई बस्ती से होते हुए लाइन नंबर 16, 12, से लाइन नंबर 1 होते हुए मंगल पड़ाव, मंगल पड़ाव से जामा मस्जिद से गुजरते हुए ताज चौराहा होकर किदवई नगर पहुंचा जहां से जुलूस का रुख पिफर से मुजाहिद चौक की ओर हुआ। जुलूस को मौलाना हयातुल्लाह खान, मौलाना रईस, इमाम गफ्फारी मस्जिद मो. जाहिद, नमरा मस्जिद के इमाम मो. अकरम, मोहम्मदी मस्जिद के इमाम कारी अब्दुल हसन समेत उलेमा इकराम ने खिताब किया। उलेमाओं ने तकरीर की और साथ ही हजारों हाथों ने मुल्क व नगर में अमन-चैन की दुआओं को उठे। अकीदतमंदों को जगह-जगह फल वितरित किए गए। शहर विधयक सुमित हृदयेश ने भी जुलूस में शामिल लोगों को मुबारकबाद दी और फल बांटे।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव शुएब अहमद ने चोरगलिया रोड पर अपने कार्यालय के सामने अकीदतमंदों का स्वागत किया और उन्हें पफल आदि बांटे। इस मौके पर सपा के महानगर अध्यक्ष अख्तर अली, सलमान, अवेज अहमद आदि थे। जुलूस के बंदोबस्त की जिम्मेदारी इंतजार सिद्दीकी, शरापफत अली खान, ज़मीर अहमद, ज़ाहिद बाबा, इरशाद अंसारी, हसनैन ख़तीबी, मुजाहिद हुसैन, वारिस खान, रेहान मियां, शम्मी बादशाह आदि ने बखूबी निभाई। जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो इसके लिए पुलिस व्यवस्था भी मुस्तैद रही। बनभूलपुरा थाने के एसओ नीरज भाकुनी समेत भारी पुलिस फोर्स इलाके तथा जुलूस के रास्तों में चप्पे-चप्पे पर तैनात रही।
जुलूसे मोहम्मदी में दर्जा राज्यमंत्री मजहर नईम नवाब ने भी शिरकत की। शहर व प्रदेश के नागरिकों को उन्होने जश्ने ईम मिलादुन्नबी की मुबारकबाद पेश करते हुए प्यारे नबी के बताए उसूलों पर चलने तथा उनकी सुन्नतों पर अमल करने की गुजारिश की। इस मौके पर नाजिम, सुलेमान, आसिफ अली, जिकरान वारसी, हसीन अहमद, मुन्ना अल्वी, सलीम अहमद, पफारुख अंसारी, चांद वारसी, मो. फिरोज, हशमत अली, नासिर हुसैन, शाहनवाज हुसैन, आपफाक खान, गुलाम मोहम्मद आदि थे।
इधर, समाजवादी पार्टी के उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने तमाम शहरवासियों को जश्ने ईद मिलादुलनबी, बाल्मीकि जयंती, शरदपूर्णिमा व कार्तिक स्नान की मुबारकबाद देने के साथ साथ जश्ने ईद मिलादुलन्नबी कमेटी, शहर के तमाम उलमाए इकराम एवं स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन का दिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इस ख़राब मौसम के बावजूद भी इतनी बड़ी तादात में लोगों का जुलूस में शामिल होना और बहुत ही शान्ति एव खूबसूरती के साथ इसका समापन होना वाक़ई काबिले तारीफ है। इस मौके पर जावेद सिद्दीकी, उमैर सिद्दीकी, विक्की खान आदि थे।