भारत के करीब इस देश में सुबह तड़के भूकंप, 18 मिनट में दो बार थरथराई ज़मीन

ख़बर शेयर करें -

सुबह छह बजकर सात मिनट पर भूकंप आया..
ताजिकिस्तान और अफगानिस्तान में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 265 किमी दूर ताजिकिस्तान में था। यहां 18 मिनट के अंदर दो बार धरती कांपी। पहली बार इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 मापी गई, जबकि दूसरी बार भूकंप की तीव्रता पांच के ऊपर मापी गई।

यह भी पढ़ें 👉  बेकाबू हालातों के बीच नेपाल में प्रधानमंत्री केपी ओली का इस्तीफा, दुबई जाने की योजना

भूकंप सुबह छह बजकर सात मिनट और छह बजकर 25 मिनट पर आया। पहले झटके का केंद्र जमीन से 113 किलोमीटर और दूसरे का 150 किलोमीटर गहराई में था। इसके अलावा ताजिकिस्तान में मुर्गाेब से 67 किमी पश्चिम में भी 6.8 तीव्रता का भूकंप आया।

Ad