रात में ‘नागिन’ बनकर डराती है बीवी….शिकायत लेकर डीएम के पास पहुंचा पति

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से समाधान दिवस के दौरान एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है। महमूदाबाद तहसील के लोधासा गांव निवासी मेराज नाम के युवक ने जिलाधिकारी (DM) अभिषेक प्रकाश को एक ऐसा प्रार्थना पत्र सौंपा, जिसे पढ़कर अधिकारी भी हैरान रह गए।
मेराज ने अपनी शिकायत में कहा कि उसकी पत्नी नसीमुन, जो राजपुर गांव की रहने वाली है, मानसिक रूप से परेशान है और रात के समय “नागिन” बनकर उसे डराती है। मेराज के मुताबिक, इस डर की वजह से वह रात में सो नहीं पाता। उसने ये भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने उसे जान से मारने की कोशिश की थी, लेकिन ऐन वक्त पर उसकी आंख खुल गई और वह बच गया।
शुरुआत में अधिकारियों को मेराज की बात किसी फिल्मी कहानी जैसी लगी, लेकिन उसने बार-बार आवेदन दिया, जिससे अंततः अधिकारियों ने उसका प्रार्थना पत्र स्वीकार कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने कोतवाली पुलिस को जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस शिकायत को मेराज की कल्पना बताया जा रहा है, लेकिन प्रशासन ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। यह अनोखी शिकायत अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।


