हल्द्वानी में अवैध निर्माण पर शिकंजा, बनभूलपुरा के शनिबाजार क्षेत्र में तो टीम नज़ारा देखकर दंग रह गयी

हल्द्वानी। बाजार क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण एवं जल निकासी कार्य के लिए चिन्हित सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण की शिकायतों को देखते हुए प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। शनि बाजार क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान राजस्व टीम ने सीमांकन किया, जिसमें सड़क एवं नाली के लिए निर्धारित भूमि पर अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण पाया गया। टीम ने सीमांकन के बाद अतिक्रमित भाग को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया और सार्वजनिक मार्ग को भी अतिक्रमण मुक्त कराया।
वही विकास प्राधिकरण की टीम ने बिना स्वीकृति एवं मानकों के विपरीत अवैध रूप से बनाये गए भवनों को सील कर दिया। निरीक्षण के दौरान यह भी देखने में आया कि एक भवन में ट्रांसफार्मर से सीधे विद्युत कनेक्शन लेकर विद्युत चोरी की जा रही थी। इस पर विद्युत विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया और विद्युत चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, अवैध निर्माण या किसी भी प्रकार की अनियमित गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे मामलों में संबंधित विभागों की और से कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी ताकि सड़क चौड़ीकरण एवं जल निकासी जैसी सार्वजनिक परियोजनाओं में कोई बाधा न आए। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, तहसीलदार कुलदीप पांडे सहित राजस्व, विकास प्राधिकरण और विद्युत विभाग की टीम मौजूद रही।
