कमाऊंनी शैली में नज़र आएगा नैनीताल का क्रांतिचौक, DM ने शुरू कराया काम
नैनीताल। जिला मुख्यालय नैनीताल में पूर्व जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा नैनीताल शहर सहित पूरे जिले को कुमाऊंनी शैली में विकसित करने को लेकर कार्य किए गए थे। शहर के कई क्षेत्रों को उनके द्वारा कुमाऊंनी शैली में विकसित किया गया। उसी क्रम में पुराना बस स्टैंड तथा तल्लीताल बाजार को भी कुमाऊंनी शैली में विकसित करने का सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा था जो पिछले लगभग एक साल से बंद पड़ा था फिलहाल जिले की नव नियुक्त जिलाधिकारी वंदना सिंह ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए संज्ञान लेते हुए तल्लीताल क्षेत्र में बंद पड़े सौंदर्यीकरण कार्य को फिर से प्रारंभ कराया कराया जा रहा है।
इसके तहत तल्लीताल बाजार के क्रांति चौक में जहां झंडारोहण किया जाता है वहां कुमाऊंनी शैली में प्लेटफार्म बनाने का कार्य चल रहा है। वर्तमान में ठेकेदार द्वारा जो नक्शे में कार्य होना विकसित था उसी क्रम में काम किया जा रहा था जिसका व्यापार मंडल तल्लीताल द्वारा विरोध करते हुए क्रांति चौक में बनाए जा रहे प्लेटफार्म का साइज कम कराने को लेकर विभाग और ठेकेदार से वार्ता कर संशोधन करने का निवेदन किया है। मामले में व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन शाह ने बताया जहां पर झंडारोहण के लिए प्लेटफार्म बनाया जा रहा है उसे काफी बड़ा बनाया जा रहा है।
साह के मुताबिक बड़ा बनने के चलते असुविधा ज्यादा हो रही है और मुख्य कारण श्री मां नयना देवी का डोला भ्रमण कर तल्लीताल पहुंचता है तो उसे क्रांति चौक पर ही विश्राम कराया जाता है और क्षेत्रा के लोग वहीं पर मां के दर्शन कर पूजा करते हैं। साह के मुताबिक प्लेटफार्म बड़ा बनने के बाद मां का पवित्रा ढोला रखने में दिक्कत ना हो इसलिए प्लेटफार्म को छोटा कराने के लिए निवेदन किया गया है। इस मौके पर निरीक्षण के दौरान व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी और व्यापारी मौजूद थे।