उधमसिंह नगर में नशीली गोलियों का जखीरा पकड़ा, कीमत लाखों में

काशीपुर। यूपी से उत्तराखण्ड में नशीली गोलियां बेचने आये बाइक सवार युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से बड़ी संख्या में नशीली गोलियां बरामद की है। बरामद गोलियों की बाजार में कीमत एक लाख सत्तर हजार रूपये बतायी गयी है। गिरफ्तार बाइक सवार के विरूद्ध धारा 08/22/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में नशे के अवैध कारोबार के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में एसपी काशीपुर चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशानुसार एवं सीओ काशीपुर वीर सिंह के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व रोकथाम एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कुण्डा थाना पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल के पास फ्लाईओवर से बाइक संख्यायूपी-20 बीवाई-6351 पर सवार मौ. आसिफ पुत्र मौ. उमर निवासी ग्राम बेरखेड़ा, थाना स्योहारा, जिला बिजनौर यूपीद् को नशे के लिये इस्तेमाल होने वाली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उसकी बाइक भी कब्जे में ले ली है। अभी तक की पूछताछ में मौ. आसिफ ने पुलिस को बताया कि वह अधिक लाभ कमाने के लोभ के चलते इन गोलियों को बिजनौर से काशीपुर में नशेड़ियो को बेचने लाया था। पुलिस के मुताबिक बरामद गोलियों की बाजार में कीमत करीब एक लाख सत्तर हजार रूपये हैं। पूछताछ के उपरांत पुलिस ने मौ. आसिफ के खिलाफ धारा 08/22/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। उपरोक्त जानकारी देते हुए एसपी चन्द्र मोहन सिंह ने बताया कि पूर्व में भी 1 अप्रैल को थाना कुण्डा पुलिस अफरोज उर्फ फिरोज पुत्र नजाकत अली व अफजल पुत्र नजाकत अली निवासीगण ग्राम परमानन्दपुर थाना आईटीआई को 510 नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार कर चुकी है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कुण्डा थाना प्रभारी प्रदीप नेगी, एसआई प्रकाश भट्ट, कांस्टेबल नीरज बिष्ट, देवेन्द्र बिष्ट व हरी प्रसाद शामिल थे।
