उत्तराखंड में खपाने ला रहा था हरियाणा की शराब तस्कर पुलिस ने दबोचा

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:- सहसपुर थाना क्षेत्र में धर्मावला के पास पुलिस ने 7 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई अवैध शराब हरियाणा ब्रांड की बताई जा रही है. आरोपी के पास से पुलिस को 50 हजार रुपए की नकदी बरामद हुई है.

धर्मावाला चौकी प्रभारी भरत सिंह ने बताया कि एसपी देहात देहरादून के आदेश पर क्षेत्र में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. सहसपुर थाना प्रभारी ने अवैध नशे की रोकथाम के लिए टीम का गठन किया था, जो क्षेत्र में लगातार चेकिंग कर रही है. इसी टीम ने बुधवार को 7 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड ने रजत जयंती में किया प्रवेश, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

धर्मावाला चौकी प्रभारी भरत सिंह ने बताया कि पुलिस ने शक के आधार पर एक गाड़ी को रोका तो उसमें से 7 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा ब्रांड की मिली, जिसकी कीमत करीब 63000 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी का नाम महेंद्र पाल है, जिसके पास 50 हजार रुपए की नकदी भी बरामद हुई है. पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. आरोपी हिमाचल के सिरमौर जिले का रहने वाला है.

Ad