उत्तराखण्ड में कुख्यात लॉरेंस विश्नोई के नाम से मांगी रंगदारी, दहशत में व्यापारी

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। मंगलवार को काशीपुर शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से शहर के तीन सर्राफ व्यावसाइयों को फोन कर लाखों रुपये की रंगदारी मांगी गई। रंगदारी की घटना से लोगों में भय की स्थिति पैदा हो गई। घटना की सूचना से पुलिस महकमें में भी हड़कंप मच गया। तीनों पीड़ितों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम मेन मार्केट स्थित आनंद ज्वैलर्स के विवेक वर्मा ने बताया कि उनके पास एक फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को लारेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए कहा कि वह पंजाब से बोल रहा है शाम तक 30 लाख तैयार रखो। अन्यथा गोली खाने को तैयार रहो। दूसरा फोन गुरू ज्वैलर्स के पुरूषोत्तम वर्मा के पास आया जिसमें फोन कर रहे व्यक्ति ने खुद को गोल्डी बरार बताते हुए 50 लाख की रंगदारी मांगी। और उसी नंबर से अशोक ज्वैलर्स के गौरव अग्रवाल के पास भी कॉल आई जिसमें उसने खुद को गोल्डी बरार बताते हुए 50 लाख की रिमांड की है। शहर के तीन ज्वेलर्सों को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और गोल्डी बराड़ के नाम अंतरराष्ट्रीय कॉल कर लाखों रुपये की रंगदारी मांगी से शहर के और कारोबारियों में भी हड़कप मच गया है। बताया जा रहा कि कॉल करने वाले कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई व गोल्डी बरार ने रंगदारी ना मिलने पर पूरे परिवार को गोली मारने की धमकी दी गई। आए फोन कॉल के बाद से तीनों ज्वैलर्स व उनके परिवारों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने तीनों पीड़ित कारोबारियों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तीनों ज्वेलर्स को सुरक्षा उपलब्ध कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड ने रजत जयंती में किया प्रवेश, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

कुख्यात गैंगस्टर लॅारेंस विश्नोई गैंग के नाम शहर के तीन ज्वैलर्स कारोबारियों के पास रंगदारी मागें जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए तीनों ज्वैलर्स की सुरक्षा के साथ जांच शुरू कर दी है, और तीनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई। जांच के बाद ही वास्तविकता सामने आएगी।
चंद्रमोहन सिंह, एएसपी, काशीपुर।

Ad