नई शिक्षा नीति के तहत विकासखण्ड द्वाराहाट में बालवाटिका कक्षाओं का हुआ उद्घाटन

द्वाराहाट। उत्तराखंड सरकार ने नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के अनुरूप समग्र शिक्षा अभियान योजना के विस्तार की कार्ययोजना को अंतिम रूप देते हुए सम्पूर्ण प्रदेश में मंगलवार को बाल वाटिका कक्षाओं का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया। इसी क्रम में विकासखण्ड द्वाराहाट के आंगनबाड़ी केन्द्र सलना में बालवाटिका कक्षाओं का उद्घाटन कार्यक्रम अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी एसएस बिष्ट द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर तथा बाटिका पुस्तिका का विमोचन कर किया गया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला ने सरकारी विद्यालयों के सीमित संसाधन एवं शिक्षकों के रिक्त पदों पर गहरी नाराजगी व चिंता जताई।
खण्ड शिक्षा अधिकारी एसएस बिष्ट ने कहा कि स्कूलों का विकास राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी पक्षों को शामिल करते हुए किया जाएगा जिससे शिक्षा की गुणवता को मजबूत किया जा सके। साथ ही बाल वाटिका के अंतर्गत बच्चों को स्कूल तथा सामाजिक परिवेश से जोड़ते हुए खेल-खेल में शिक्षित करने की प्रक्रिया है। इस दौरान ब्लाक प्रमुख दीपक किरौला, अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन नारायण सिंह अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य अंजू जोशी, बीडीसी मेम्बर राधा देवी तथा अधिकारियों में खंड शिक्षा अधिकारी एसएस बिष्ट, अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ निरंजन कुमार, बाल वाटिका कार्यक्रम प्रभारी बीआरसी राधेश्याम गुप्ता, बाल विकास परियोजना अधिकारी राधिका, जी आई सी प्रधानाचार्य जगदीश बोरा, जीजीआईसी प्रधानाचार्य तनुजा जोशी, संकुल प्रभारी अंजू साह, बरखा रानी, आंगनवाड़ी कर्मी लीला अधिकारी, सुनीता रौतेला, मीना अधिकारी, रजनी बिष्ट, चेतना बिष्ट, पाना देवी आदि मौजूद थे।


