हल्द्वानी के हीरानगर में अत्याधुनिक मशीनों से लैस ‘ओम मीनाक्षी हैल्थकेयर’ का उद्घाटन
हल्द्वानी। रविवार को हीरानगर में मीनाक्षी ग्रुप के नए डायग्नोस्टिक सेंटर ओम मीनाक्षी हैल्थकेयर का एम्स ऋषिकेश के पैथोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डा. संजीव किशोर और मेयर डा. जोगेन्द्र रौतेला ने पफीता काटकर किया। कम्पनी के निदेशक अक्षय गोयल ने बताया कि अच्छी जांच के लिए अनुभवी चिकित्सक व नवीन तकनीक की मशीन दोनों का योगदान महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में अपनी सहूलियत से बिना इंतेज़ार किए अल्ट्रसाउंड सुविधा का बेहद अभाव था जिस परेशानी को यह केंद्र दूर करने की कोशिश करेगा।
निदेशक दीपक जिंदल ने बताया कि आज से पहले सीटी, एमआरआई की रिपोर्ट के लिए भी मरीज़ों को लम्बा इंतेज़ार करना पड़ता था। अब इस सेंटर के खुलने से ज़ीरो वेटिंग टाइम से मरीज़ों का महत्वपूर्ण समय व्यर्थ होने से बचेगा। वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डा. विजय कुमार तायल ने बताया कि 3 टेस्ला एमआरआई क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा। वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डा. मोहित तायल ने बताया कि सेंटर में 128 स्लाइस सीटी मशीन स्थापित की गयी है, जो बेहद कम समय में और बेहद कम रेडीएशन डोस में सीटी करने में सक्षम है। वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डा. नवनीत कुमार ने बताया कि सेंटर ने गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रसाउंड के लिए विशेष प्रबंध किए हुए हैं। डा. साक्षी तायल, पैथॉलॉजिस्ट ने बताया की अब खून की सभी जांचें, विटामिन हार्माेन की जांचें सब एक छत के नीचे हो पाएंगी।