ज़लज़ला- अफगानिस्तान से उत्तराखंड तक हिल गयी ज़मीन
दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में रात 10 बजकर 20 मिनट के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए।
लोग अपने घरों और बिल्डिंग से बाहर निकल आए। सड़कों में भी काफी हलचल देखने को मिली। भूकंप के झटके दिल्ली- एनसीआर के साथ ही देश के कई राज्यों में महसूस किए गए। जिसमें हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, बिहार शामिल है।
खास बात यह है कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान रहा है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 रही। भारत के अलावा, अफगानिस्तान, पाकिस्तान में भी धरती हिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के शकरपुर में और मेट्रो पिलर नंबर 51 के सामने मौजूद इमारत भूकंप के तेज झटके के कारण झुक गई। शकरपुर में दमकल कर्मियों की टीम भी पहुंच चुकी है। सोशल मीडिया में भी लोगों ने भूकंप को लेकर कई वीडियो साझा किए।
कहां-कहां हिली जमीन
अफगानिस्तान के साथ भारत और पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए
भारत के जम्मू-कश्मीर, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में झटके महसूस किए गए।