भुखमरी में भारत का विश्व मे डंका पाकिस्तान नेपाल बांग्लादेश अफगानिस्तान से भी बदत्तर हालात

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:- इस बार भारत ने अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया है लेकिन आजादी के इतने साल बाद भी भुखमरी ने भारत को जकड़ा हुआ है. भारत को उन 31 देशों की लिस्ट में रखा गया था जहां भूखमरी की समस्या गंभीर मानी गई थी. हंगर इंडेक्स में भारत से आगे पाकिस्तान और नेपाल जैसे देश हैं. आयरलैंड और जर्मनी के गैर-सरकारी संगठनों द्वारा जारी ग्लोबल हंगर रिपोर्ट 2022 में 121 देशों में भारत को 107वें स्थान पर रखा है. वहीं पाकिस्तान 99वें, नेपाल 81वें, बांग्लादेश 84वें और अफगानिस्तान 109वें नंबर पर है. पिछले साल भारत 116 देशों की सूची में 101वें स्थान पर रहा था.

Ad