घर में घुसकर पाकिस्तानियों को जावेद अख्तर की ललकार, नापाक हरकतों पर दिखाया आईना

ख़बर शेयर करें -

गीतकार जावेद अख्तर अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। वह किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते नजर आते हैं। हाल ही में गीतकार ने पाकिस्तान में जाकर जो किया है, उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है और जावेद अख्तर के लिए खूब तालियां भी बज रही हैं। दरअसल जावेद अख्तर हाल ही में लाहौर में फैज फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को उसकी हरकतों पर आईना दिखाया है। जावेद अख्तर ने कहा है कि मुंबई में जो 26/11 का हमला हुआ हैए उसके हमलावर पाकिस्तान में घूम रहे हैं। जावेद अख्तर का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लाहौर के फैज फिल्म फेस्टिवल में जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के बीच बैठकर उनको उन्हीं की हरकतों के लिए लताड़ लगाई है।

यह भी पढ़ें 👉  ‘आप बुलडोजर चला कर सब कुछ खत्म नहीं कर सकते’...अजमेर शरीफ दरगाह में ढांचे गिराने पर दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगाई

उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवाद को शह देने पर शायराना अंदाज में जमकर ताना मारा है। जावेद अख्तर ने कहा- ’यहां मैं तकल्लुफ से काम नहीं लूंगा। हमने तो नुसरत फतेह अली खान के बड़े-बड़े फंक्शन किए हैं, मेहदी हसन के फंक्शन किए हैं। आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं हुआ। तो हकीकत यह है कि अब हम एक-दूसरे पर इल्जाम न लगाएं, इससे बात नहीं होगी। अहम बात यह है कि इन दिनों जो ये फिजा गरम है, वो कम होनी चाहिए’। जावेद अख्तर ने आगे कहा, हम तो बम्बई के लोग हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नाइट क्लब में विस्फोट.. 25 लोगों की ज़िंदा जलकर मौत, CM ने दिए जांच के निर्देश, PM ने दुख जताया

हमने देखा है हमारे शहर पर कैसे हमला हुआ। वे लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे, न इजिप्ट से आए थे। वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं। ये शिकायत अगर किसी हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए। जावेद अख्तर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।

Ad Ad Ad
Ad