पॉलीथिन के इस्तमाल पर सख्त हुआ नैनीताल प्रशासन, डीएम ने जारी किये निर्देश, महा अभियान की तैयारी
हल्द्वानी। नैनीताल जनपद में पॉलीथीन के प्रयोग को रोकने को लेकर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में स्थानीय निकायों के अधिकारियों तथा उपजिलाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से पॉलीथीन हटाने को लेकर मुनादी करवाए जाने के साथ ही जब्ती एवं चालानी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गये। जिलाधिकारी ने बैठक मंे वन क्षेत्र से पॉलीथीन हटाए जाने हेतु प्रभागीय वनाधिकारियों की उपस्थित न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने मुख्य मार्गों से पॉलीथीन हटाने के साथ ही सपफाई की फोटोग्राफी कराये जाने को कहा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम विकास अधिकारियों, जिला पंचायत एवं जिला पंचायतीराज विभाग के माध्यम से पॉलीथीन हटाने एवं सपफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने को कहा। बैठक में जिलाधिकारी ने रामनगर, मुक्तेश्वर, धानाचुली, भटेलिया आदि क्षेत्रों में पॉलीथीन उन्मूलन के साथ ही साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश उपजिलाधिकारियों को दिए।