नैनीताल के नौकुचियाताल की खूबसूरत वादियों में शुरू हुआ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म फेस्टिवल
भवाली। नैकुचियाताल में 4 दिन से आठवां अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म फेस्टिवल की रंगारंग शुरुआत हुई। इस अवसर पर बोलते हुए इस फिल्म फेस्टिवल की डायरेक्टर नीलिमा माथुर ने कहा कि यह फेस्टिवल दुनियाभर के उभरते हुए कलाकारों फिल्म निर्माता निर्देशकों के लिए एक प्लेटफार्म की तरह है जिससे उनको प्रोत्साहन मिलेगा और अपनी कला का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि इन 4 दिनों के दौरान भारत ही नहीं विश्व के विभिन्न विभिन्न देशों की कला और संस्कृति सभ्यता से परिचय होगा।
इस दौरान अमेरिका की सिटीजन फोरख पोलैंड की ब्रदर्स भारत की इनटाइटल सोल जर्मनी की द क्लीनर्स चिल्ली की टेल ऑफ लव मेडनस एंड डेट फिनलैंड की द सीक्रेट फॉरेस्ट जर्मनी की हु टौट यू ड्राइविंग भारत की कृष्णा वेटिंग रूम नीदरलैंड डे चॉकलेट केस पोलैंड की इन अनदर वर्ल्ड व फादर एंड सन इन जर्मनी स्विट्जरलैंड की चैसिस द सेवन पोलैंड की अगलि स्ट कार जैसी सुप्रसिद्ध फीचर फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान फीचर फिल्म प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।