अतिक्रमण: अब हल्द्वानी के इन इलाकों की बारी, 11 को गरजेगी जेसीबी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन और नगर निगम की कार्रवाई अपने चरम पर पहुंचती जा रही है। मंगलपड़ाव मूें फल बाजार, तिकोनिया चौराहा, सिंधी चौराहा, मछली बाजार के बाद अब नंबर रेलवे बाजार का है। इसके लिए बकायदा मुनादी करा दी गई है। इसी बीच रेलवे स्टेशन के पास बसी गफूर बस्ती भी प्रशासन और रेलवे के रडार पर है। गुरुवार को नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने आदेश जारी कर रेलवे बाजार, वर्कशॉप लाइन और तिरंगा चौराहा पर से अवैध अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने इस इलाके के हकों के लिए भरी हुंकार, प्रशासन पर लगाया नागरिकों को डराने-धमकाने का आरोप

आदेश जारी होते ही बाजार में खलबली और हड़कंप मचा हुआ है। अतिक्रमण हटाने के लिए अतिक्रमणकारियों को 11 अपै्रल तक की मोहलत दी गई है। इस तारीख तक इन तीनों क्षेत्रों में जिसने अपना अतिक्रमण खुद नहीं हटाया, उस पर जेसीबी चला दी जाएगी। अतिक्रमण हटाने की इस रफ्तार से शहर का व्यापारी वर्ग डरा सहमा हुआ है। वहीं गफूर बस्ती को लेकर भी बनभूलपुरा इलाके में दहशत पैदा हो गई है। जिला प्रशासन और नगर निगम को इस अभियान में शहर का एक बड़ा वर्ग समर्थन व्यक्त कर रहा है, तो वहीं एक मध्यम वर्ग ऐसा भी है जो स्पष्ट शब्दों में इस कार्रवाई को उत्पीड़न बता रहा है।

Ad