IPL 2022 नए प्रारूप में खेलेंगी इस बार 10 टीमें जानिए किस्से कब कौन भिड़ेगा

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:- पिछले साल तक आईपीएल में आठ टीमें हिस्सा लेती थीं। तब हर टीम को राउंड रॉबिन लीग में एक दूसरे से दो-दो मैच खेलने होते थे। आईपीएल के लिए हालांकि ग्रुप वाला फॉर्मेट नया नहीं है। एक दशक पहले जब पुणे वारियर्स और कोच्चि टस्कर्स केरल जब आईपीएल का हिस्सा बने थे, तब भी इसे अपनाया गया था। टीम को आईपीएल में उनके प्रदर्शन के आधार पर ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें उनके कुल खिताब और फाइनल्स में प्रवेश को आधार बनाया गया है।

मुंबई इंडियंस (MI), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को ग्रुप ए, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटन्स (GT) को ग्रुप बी में रखा गया है। आईपीएल 2022 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 20, ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15, डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 और पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 15 मुकाबले खेले जाएंगे।

Ad