क्या राष्ट्रपति पद के लिएं मोदी की पहली पसंद “आरिफ मोहम्मद खान” हैं

आज़ाद क़लम:- विपक्ष को फिर चौंका सकते हैं पीएम मोदी
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके और झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के नाम भी चर्चा में हैं। उइके मध्य प्रदेश से आती हैं वहीं, मुर्मू ओडिशा के एक आदिवासी जिले मयूरभंज के रहने वाली हैं। इन सब के बीच एक नाम केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का भी है। इस बीच राजनीतिक हलको में यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या बीजेपी सभी अनुमानों को खारिज करते हुए आरिफ मोहम्मद खान को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाएगी। क्या आरिफ मोहम्मद खान के नाम पर विपक्ष एकमत हो पाएगा। संभव है पीएम मोदी एक बार फिर विपक्ष को चौंका दें।
काफी मुखर रहे हैं आरिफ मोहम्मद खान
कांग्रेस नेता रहे आरिफ मोहम्मद खान फिलहाल केरल के गवर्नर हैं। आरिफ मोहम्मद काफी मुखर और धार्मिक और धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे पर काफी गहरी समझ रखते हैं। वे कट्टर इस्लाम की भी खिलाफ रहे हैं। शाहबानो केस को लेकर राजीव गांधी सरकार से मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार आरिफ मोहम्मद खान सुर्खियों में आए थे। बीजेपी आरिफ मोहम्मद खान को एक प्रगतिशील मुस्लिम चेहरा मानती है। 26 प्रतिशत मुस्लिम आबादी वाले राज्य केरल का राज्यपाल बनाकर बीजेपी ने यह संदेश देने की भी कोशिश की थी कि वह मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है।


