यहां किन्नरों की हरकतों से लोग हुए परेशान, उठाई यह मांग

काशीपुर। अनेक शुभ अवसरों पर किन्नरों द्वारा ली जाने वाली मनमानी बधई से नगर के लोग अब परेशान हो चुके हैं। हजारों रूपये की बधाई मांगे जाने और नहीं देने पर अभद्रता के बढ़ते मामलों से आजिज आकर काशीपुर के दो दर्जन से अधिक संगठनों से जुड़े लोग एकजुट होकर आगे आए हैं। उन्होंने मेयर ऊषा चौधरी के सामने अपनी समस्याएं रखीं। बैठक के बाद एक कमेटी गठित कर दी गई और कहा गया कि इस बाबत पुलिस और प्रशासन का सहयोग लिया जायेगा। काशीपुर कल्याण मंच की ओर से आयोजित बैठक में नगर के विभिन्न राजनीतिक दलों एवं समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े दर्जनों लोग रामलीला सभागार में उपस्थित हुए। सभी ने किन्नरों की अराजकता का एक स्वर में विरोध किया। बैठक में पंजाब के कई शहरों की तर्ज पर काशीपुर में भी नेग राशि तय करने की मांग उठाई गई। न्यूनतम ध्नराशि तय करने की मांग करते हुए कहा गया कि अपनी मर्जी से ज्यादा देने वाले खुशी से धनराशि बढ़ा सकते हैं, लेकिन इसके लिए कोई दवाब न बनाया जाये। लोगों का कहना है कि इससे विवाद की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। मेयर ऊषा चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तय किया गया कि भारी भरकम रूपये देने लिए दबाव बनाने का विरोध किया जाएगा। साथ ही इस दौरान एक कमेटी का गठन भी किया गया। मेयर उषा चौधरी ने कहा कि इस बाबत प्रशासन व पुलिस का सहयोग भी लिया जाएगा। उध्र, बैठक में न बुलाए जाने पर किन्नरों ने विरोध जताया। मामले को लेकर सोशल मीडिया में भी कई तरह के पोस्ट वायरल किए जा रहे हैं।


