अजब गजब- इस काम के लिए भी होता है बुलडोजर, चोरों का ये कारनामा बाप रे बाप……
मामला पुणे जिले के सांगली मिरज तालुका का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोरों ने पहले एक जेसीबी को चुराया और फिर उसी मशीन से एक्सिस बैंक के एटीएम की खुदाई कर दी।एटीएम मशीन के अंदर 27,00,000 रुपए थे। एटीएम मशीन के बाहर कोई सीसीटीवी नहीं था और न ही कोई गार्ड था। हालांकि एटीएम के अंदर की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। एटीएम मशीन तोड़कर चोर उसे थोड़ी दूर ले गए।