आईटीबीपी का जवान नाबालिग से छेड़छाड़ पर पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:- पौड़ी।नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी)के जवान को श्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आटीबीपी के जवान पर पॉक्सो एक्ट पर मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी और पीड़िता दोनों चमोली जिले के जोशीमठ से एक प्राइवेट वाहन में बैठे हुए थे। इनके साथ तीन अन्य लोग भी सवार थे।तभी पीड़िता को उल्टी की शिकायत हुई और पीड़िता पीछे की सीट पर बैठ गई।आरोप है कि तभी बलवन्त सिंह (50) लड़की के साथ छेड़छाड़ करने लगा।आरोपी की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने श्रीनगर पहुंचकर पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने बलवंत सिंह निवासी ग्राम रुड़की मानक तबरा जिला पंचकुला हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है

Ad