हल्द्वानी में तीन गुर्गों के साथ ITI गैंग का लीडर गिरफ्तार, गैंगस्टर में मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। दहशत का पर्याय बने कुख्यात आईटीआई गैंग पर पुलिस ने अपना शिकंजा कसना शुरु कर दिया। पुलिस ने गैंग के लीटर सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। चारों आरोपियों ने खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। बता दें‌ कि एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी अधीनस्थों को अपराधियों के आपराधिक क्रियाकलापों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने गैंग लीडर देवेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र बलबीर सिंह बिष्ट निवासी गैस गोदाम छड़ायल हल्द्वानी सहित गैंग के 4 सदस्यों का एक सुसंगठित गिरोह चिन्हित किया। इस गिरोह का मुख्य लीडर देवेन्द्र सिंह बिष्ट है, जबकि आदित्य नेगी , देवेन्द्र सिंह बोरा और नवीन सिंह मेहरा सदस्य हैं। गैंग के सभी सदस्य थाना क्षेत्रान्तर्गत मानव शरीर एवं सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों में संलिप्त हैं।

यह भी पढ़ें 👉  निलंबन के बावजूद दिखाया जज़्बा, अनीस अहमद की कार्रवाई बनी चर्चा का विषय, पंचायत चुनाव गोलीकांड की जड़ तक पहुंची पुलिस, फरार आरोपी अब सलाखों के पीछे, video

पुलिस के मुताबिक यह गैंग एकजुट होकर नियमित रूप से अपराध करते है, जिनका मुख्य उद्देश्य जनता के साथ लड़ाई झगड़ा, मारपीट करना, डराना धमकाना, सार्वजनिक स्थानों पर फायरिंग करना, तलवारबाजी, चाकूबाजी व लूट की घटना कर लोगों में भय पैदा करना था। यह गैंग शहर में आतंक और दहशत का पर्याय बन चुका है। खासतौर से देवलचौड़, डहरिया, आईटीआई, रामपुर रोड के इलाके में इनकी आपराधिक गतिविधियां होती रहतीं हैं।

कई बार इस गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी हुई लेकिन इसके बाद भी गैंग सक्रिय रहता। न्यायहित एवं जनहित में इनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने गैंग का गैंगचार्ट तैयार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए गैंग के लीडर व अन्य सदस्यों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया। एसएसपी पीएन मीणा के सख्त निर्देश एवं शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश पर गठित पुलिस टीम ने शुक्रवार को शीतल होटल के पास टीपी नगर से आईटीआई गैंग के लीडर सहित सभी 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी पीएन मीणा ने स्पष्ट कहा कि शहर में कानून व्यवस्था को किसी भी हाल में खराब नहीं होने दिया जायेगा। शहर में गुंडागर्दी करने वाले चाहे जितने भी ताकतवर क्यों न हो, कानून से नहीं बच सकते। नैनीताल पुलिस की सख्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Ad