जगद्गुरु परमहंस आचार्य 5 मई को आगरा के ताजमहल में शिवजी की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे

आज़ाद क़लम:- अयोध्या के संतों ने किया परमहंस का समर्थन
ताजमहल को तेजो महालय करने को लेकर छिड़े नए विवाद ने इस भरी गर्मी में तपन और बढ़ा दी है. जहां सूबे में एक संत की सरकार है वहां पर परमहंस दास के द्वारा लगाए गए आरोप ताजमहल में भगवा और धर्म दंड का प्रवेश नहीं लिया गया, यह विचारणीय है. परमहंस आचार्य के समर्थन में कई भगवाधारी संत उतर चुके हैं. बीते दिनों अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि ने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी. तो वहीं अयोध्या के संतों ने भी इस मामले पर दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की थी.
- अपने बयान और क्रियाकलाप को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले परमहंस को फिलहाल सुर्खियां जरूर मिल रही हैं. अब उन्होंने 5 मई को सुबह 10 बजे ताजमहल में सनातन धर्मावलंबी और अपने अनुयायियों को निमंत्रण देकर माहौल जरूर गर्म कर दिया है, देखना होगा कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होती है या नहीं. लेकिन भगवा धर्म दंड को लेकर लोगों में रोष है. समाज ताजमहल प्रशासन पर कार्रवाई की मांग कर रहा है.पुरातत्व विभाग के चीफ ने माफी मांगी अयोध्या के
- (संतों ने किया परमहंस का समर्थन)
- जगद्गुरु परमहंस आचार्य के आरोप लगाने के बाद आगरा में कई हिंदूवादी संगठनों ने आंदोलन भी किया था. मीडिया की सुर्खियों में मामला आया तो पुरातत्व विभाग के चीफ आरके राय ने मीडिया के मंच से माफी भी मांगी और आगरा आकर ताजमहल के दीदार का निमंत्रण भी दिया. यह मामला अब पूरे देश में गूंज रहा है तो वहीं तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य 5 मई को आगरा के ताजमहल में शिवजी की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे.


