उपवास, कैंडिल मार्च और एनएच पर जाम, अग्निपथ के विरोध में हल्द्वानी में कांग्रेस का प्रदर्शन
हल्द्वानी। अग्निपथ योजना के विरोध में हल्द्वानी में प्रदर्शन कर कर युवाओं पर लाठीचार्ज के विरोध् में कांग्रेसियों ने तिकोनिया स्थित जीबी पंत पार्क में उपवास रखा। उपवास कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश सहित कई नेता मौजूद रहे। उन्होंने केंद्र सरकार पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने युवाओं पर लाठीचार्ज करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं देर शाम को कांग्रेसजनों ने कैंडिल मार्च भी निकाला। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि इस योजना से देश और युवाओं का भविष्य खतरे में डाला जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने चेताया कि केंद्र सरकार का यह कदम युवाओं के लिए आत्मघाती साबित हो सकता है। सालों से भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं पर सरकार ने ‘अग्निपथ’ योजना थोप कर उनके भविष्य से खिलवाड़ किया है।कांग्रेस नेताओं ने सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की है। देर शाम को कांग्रेसजनों ने तिकोनिया स्थित बुद्धपार्क से को ऑपरेटिव बैंक तक कैंडिल मार्च भी निकाला। उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष कैंडिल प्रज्जवलित कर सरकार को सदबुद्धि देने की कामना की। इसके बाद कार्यकर्ता एसडीएम कोर्ट के बाहर नेशनल हाइवे पर ध्रने पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। अधिकारियों के समझाने के बाद कार्यकर्ता वापस बुद्धपार्क में पहुंचे। इस दौरान गोविंद सिंह कुंजवाल, भुवन कापड़ी, सतीश नैनवाल, राहुल छिमवाल, हरीश मेहता, डा. महेंद्र सिंह पाल, डा. मयंक भट्ट, केदार पलड़िया, प्रकाश पाण्डे, सतनाम सिंह, महेश शर्मा, हरेंद्र बोरा, दीप पाठक, जगमोहन चिलवाल, मनोज शर्मा, हर्षवरधन पाण्डे, अर्जुन सिंह बिष्ट, इंदरपाल आर्या, संदीप सहगल, नीरज रैक्वाल, दान सिंह भंडारी, रंजीत रावत, हरेंद्र क्वीरा, मनोज जोशी, नीमा भट्ट, गुरप्रीत सिंह प्रिंस, मो. गुफरान, हाजी सुहैल सिद्दीकी, संजय रावत, राजू रावत, शोभा बिष्ट, सुमित्तर भुल्लर आदि थे।