ये लीजिए-जम्मू कश्मीर में गुलाम नबी आज़ाद ने बनाई अपनी पार्टी, जानिए नाम

ख़बर शेयर करें -

राज्यसभा से कार्यकाल समाप्त होने के बाद कांग्रेस की ओर से पुनः राज्यसभा भेजे जाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाने के बाद कांग्रेस पार्टी छोड़ने वाले दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने नई पार्टी बना ली है। भारत माता की जय के नारों के बीच आज अपनी नई पार्टी डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के नाम की घोषणा की है। पत्रकारों के सामने आजाद ने पार्टी का नाम व ध्वज सार्वजनिक करते हुए बताया कि जम्मू व कश्मीर से करीब 1500 सुझाव भेजे गए थे, जो उर्दू के साथ-साथ संस्कृत में थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए कांग्रेस के 31 कार्यकर्ताओं ने जताई दावेदारी

हिंदी और उर्दू का मिश्रण ही हिंदुस्तानी है। हम सब यही चाहते थे कि पार्टी का नाम लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण और स्वतंत्र हो। इसीलिए उन्होंने इसका नाम डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा। उन्होंने कहा कि आजाद का मतलब उनके नाम से नहीं है। बल्कि इसका मतलब स्वतंत्र से है। उनकी पार्टी स्वतंत्र लोकतांत्रिक पार्टी होगी जो आम लोगों से जुड़ी होगी। आजाद ने आगे कहा कि राजनीति में कोई दुश्मन नहीं होता। जम्मू हवाई अड्डे से आजाद सीधे गांधी नगर स्थित अपने आवास पहुंचे। अपने आवास के बाहर पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में आजाद ने कहा कि मैं यहां पर नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिलने लिए आया हूं।

Ad