“जनता ही जनार्दन कांग्रेस हल्द्वानी जीत रही दनादन”

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम विशेष,………..

जीत रही है कांग्रेस, कल साफ हो जाएगी तस्वीर। हम यह स्पष्ट दावा तो नहीं करते लेकिन 14 फरवरी को मतदान वाले दिन के बाद से अब जबकि कल यानि कि 10 मार्च को मतगणना होनी है और उससे पहले इस समय एग्जिट पोल को लेकर अटकलों का बाजार चरम पर है और मतगणना का लोग बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं तो इन सबके बीच और इस दरमियान ‘आज़ाद कलम’ लोगों के रुझान के हिसाब से अपने इस अनुमान पर मजबूती से यह बात आपके सामने रख रहा है कि उत्तराखण्ड के विधानसभा चुनाव में कुमाउं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी वीवीआईपी सीट कांग्रेस की झोली में जाना तय है। हमने मतदान के बाद से लेकर अब तक पूरे विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों नहीं बल्कि हजारों लोगों से उनका रुझान जानना चाहा, जिसके बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि इस सीट पर कांग्रेस अपना दबदबा बरकरार रख सकती है। यहां से कांग्रेस से सुमित हृदयेश और भाजपा से मेयर जोगेन्द्र रौतेला उम्मीदवार हैं। मुकाबला इन दोनों में ही है। लोगों का अनुमान है कि कांग्रेस हल्द्वानी जीत रही है। कांग्रेस को यहां की जनता शायद ही किसी बूथ पर कमतर आंक रही हो जो उसकी जीत के आधार को मजबूत करता है। मुस्लिम बाहुल्य बनभूलपुरा में तो कांग्रेस के पक्ष में रिकॉर्ड वोटिंग का अनुमान लगाया गया है। इन सब गुणाभाग का नतीजा लोग यही निकाल रहे हैं कि कांग्रेस अपना गढ़ बचाने में कामयाब रहेगी। कांग्रेसियों में खासा उत्साह है। उनके चेहरे की खुशी बता रही है कि वो सीट जीत रहे हैं। भाजपाई खेमा खामोशी के साथ संयम से काम ले रहा है। नतीजों को लेकर हम किसी की भी हार-जीत की पुष्टि नहीं करते लेकिन रुझानों ने स्पष्ट कर दिया है कि हल्द्वानी सीट पर कमल मुरझाने वाला और पंजा खिलखिलाने वाला है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- मरियम कैंपस में ‘इबारत’ रीडिंग हॉल का उद्घाटन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुनहरा मौका