जानलेवा लिव इन रिलेशन, पार्टनर ने गला घोंटकर मार डाला….

ख़बर शेयर करें -

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन इलाके में अचानक एक महिला लापता हो गई थी। शक जताया जा रहा था कि ओमप्रकाश नाम के आदमी ने उसका अपहरण किया है। पुलिस ने जांच शुरू की तो हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। दरअसल, 26 जून 2022 को तीन लोग सीसीटीवी में काले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में एक महिला को ले जाते दिखाई दिए थे। महिला बेहोश नजर आ रही थी।
ओमप्रकाश और राजकुमार नाम के दो आरोपी दिल्ली के सीमापुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ओमप्रकाश ने खुलासा किया कि वह महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में था। घटना वाले दिन ओमप्रकाश और महिला के बीच पैसों को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद ओमप्रकाश ने महिला का गला घोट कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
इसके बाद दूसरे दिन ओमप्रकाश अपने भाई राजकुमार और दोस्त संजय के साथ वापस लौटा और महिला की लाश ठिकाने लगाने के लिए तैयारी करने लगा। तीनों ने गौतमबुध नगर के दनकोर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन के पास लाश को फेंक दिया और फरार हो गए।

Ad Ad
Ad