Javed Ali Birthday ….यूं ही नहीं कोई जावेद अली बन जाता…….इस शख्स के लिए बदल लिया अपना सरनेम…
‘एक दिन तेरी राहों’…‘कहने को जश्ने बहारा है…. रॉकस्टार का गाना कुन फाया कुन, नगाड़ा-नगाड़ा, तू जो मिला…. दिवाना कर रहा… जैसे कई ऐसे गाने हैं जिन्हें सिंगर जावेद अली ने अपनी सुरीली आवाज़ दी है। उन्हीं जावेद अली का आज 40वां बर्थडे है। जिनका असली सरनेम दरअसल अली नहीं हुसैन है। अली सरनेम उन्होने अपने उस्ताद को श्रद्धांजलि देने के लिए रखा है। जावेद अली बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगर नहीं बनना चाहते थे। उनका सपना गजल गायक बनने का था। साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म नकाब के ‘एक दिन तेरी राहों.. ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया।
जावेद अली का जन्म दिल्ली में उस्ताद हामिद के घर हुआ था, जो खुद एक मंझे हुए कव्वाली गायक हैं। ऐसे में जावेद और संगीत का साथ बचपन में ही जुड़ गया। कम ही लोग जानते हैं कि जावेद अली का असली नाम जावेद हुसैन है। लेकिन उन्होंने अपने गुरु के लिए अपना सरनेम बदल दिया। जावेद के गुरु का नाम गुलाम अली है। इन्हीं से सिंगर ने संगीत की बारीकियों को सीखा था और जब उनका निधन हुआ तब जावेद ने अपने गुरु को श्रद्धांजलि देते हुए अपना सरनेम बदल लिया था। उन्होंने सिर्फ हिंदी सिनेमा में ही नहीं बल्कि तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ बंगाली, मराठी समेत कई भाषाओं में शानदार गाने गाकर अपनी खास पहचान बनाई है। उनके शानदार करियर को आगे बढ़ते हुए फैंस ने अपनी आंखों से देखा है।