अजब गजब- मोबाइल चोर को जज ने थाने में दे डाली नौकरी, करेगा अनोखा काम

ख़बर शेयर करें -

ये मामला मुंबई के मुलुंड का है। अगस्त 2022 में पुलिस के पास चोरी की शिकायत आई कि दो घरों से 4 मोबाइल और 4500 रुपए कैश गायब हो गए।केस दर्ज हुआ और पुलिस अपने काम में लग गई। जांच की जिम्मेदारी मिली असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कांबले को। उन्होंने पड़ताल के बाद 16 साल के एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया। पूछताछ में लड़के ने चोरी करने की बात कुबूल की और पुलिस ने जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में चार्जशीट पेश की। दिसंबर 2022 में सुनवाई शुरू हुई।
मामले की सुनवाई जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड, डोंगरी के प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट आरबी ठाकुर कर रहे थे। 23 जनवरी को उन्होंने फैसला सुनाते हुए नाबालिग लड़के को 1 से 28 फरवरी तक हर रोज एक घंटे थाने में कम्युनिटी सर्विस करने को कहा है। यानी थाने में शिकायत लेकर आ रहे लोगों की मदद करना।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हाईप्रोफाइल लोग जुआ खेल रहे थे, पहुंचे दरोगा जी और लूट लिये 40 लाख---- video