यशपाल आर्य से पत्रकार को मांगनी पड़ी माफी, संजीव आर्य ने हाईकोर्ट से वापिस लिया मानहानी का केस, पढ़िये पूरा मामला

नैनीताल। आपसी राजीनामे के बाद पूर्व विधायक संजीव आर्य ने एक पत्रकार के खिलाफ दायर मानहानि का दावा हाईकोर्ट से वापस ले लिया है। उक्त पत्रकार ने अपने इस लेख के लिये पूर्व मंत्री व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से माफी मांगी है। मामले के अनुसार दिल्ली के पत्रकार व बिल्डज इंडिया के सम्पादक गोपाल कृष्ण गुप्ता ने अगस्त 2010 के अंक में कांग्रेस नेता यशपाल आर्य के खिलाफ आपत्तिजनक लेख प्रकाशित किया था। जिसके खिलाफ यशपाल आर्य के पुत्र संजीव आर्य ने गोपाल कृष्ण गुप्ता के खिलाफ मानहानि का दावा किया था।
इस मामले की सुनवाई में सी जे एम नैनीताल की अदालत ने गोपाल कृष्ण गुप्ता के खिलाफ गैर जमानती वारंट किये थे। जिसके खिलाफ गोपाल कृष्ण गुप्ता ने आईपीसी की धारा 482 के तहत हाईकोर्ट में अपील की थी। यह मामला अब तक हाईकोर्ट में विचाराधीन था। इस बीच गोपाल कृष्ण गुप्ता के माफीनामे के बाद इस मामले में दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया जिसके बाद 22 सितम्बर 2022 को संजीव आर्य ने न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की एकलपीठ के समक्ष वाद को वापस लेने का आग्रह किया। जिसे मंगलवार को हाईकोर्ट ने वापस लेने की अनुमति दे दी।
