उत्तराखंड द्रोणा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किये जाएंगे पत्रकार सरताज आलम

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हर बड़े उपलब्धि के पीछे बेशक एक छोटा कम ही होता है हल्द्वानी में अब सीनियर पत्रकार सरताज आलम के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जो लंबे वक्त से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और समाचार पत्र के प्रकाशन के बाद सोशल मीडिया में सरताज आलम इतने पॉपुलर हो जाएंगे कोई जानता ना था। फेसपेज बनाने का एक ही मकसद था कि समाज को हर छोटी बड़ी खबरों से रूबरू कराना और वह भी एकदम सीधे प्रसारण के साथ, लाइव आकर टेक्निकल और तथ्यात्मक खबरों का प्रसारण आसान नहीं होता, और वह भी पूरी बेबाकी के साथ, इसमें कोई दो राय नहीं कि खबर सेवन फेसबुक पेज आज हर किसी की जबान पर है ‘मैं सरताज आलम खबर सेवन से, हम लोग हैं उत्तराखंड के हल्द्वानी में’ का आज हर कोई दीवाना है उनके फॉलोअर्स की संख्या लगातार बढ़ती चली जा रही है। ऐसे ही मेहनती और लगन से मकाम बनाने वाले लोगों को यस इवेंट मैनेजमेंट 22 दिसंबर को उत्तराखंड के रामनगर में ‘उत्तराखंड द्रोणा रत्न अवार्ड 2024’ देने जा रहा है उन्हें में से एक हैं वरिष्ठ पत्रकार सरताज आलम।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में भाजपा कांग्रेस को चुनौती देगा तीसरा मोर्चा, मेयर के लिए इस नाम पर लगी मुहर

उत्तराखंड द्रोणा रत्न सम्मान 2024
एस इवेंट एंड मैनेजमेंट के मुताबिक उत्तराखंड के उन प्रतिभाशाली चेहरों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने सामाजिक, राजनीतिक, खेल, संस्कृति पत्रकारिता, बिजनेस, में उत्कृष्ट योगदान दिया है रामनगर के जिम कॉर्बेट ढिकुली रिसॉर्ट में आयोजित सम्मान समारोह में विशेष अतिथि के रूप में महाभारत में द्रोणाचार्य का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह और मॉडल व बॉलीवुड अभिनेत्री एलिना टुटेजा उपस्थित रहेंगे साथ ही कई प्रशासनिक अफसर भी मौजूदगी दर्ज कराएंगे यह हस्तियां इन विभूतियों को अवार्ड देकर उनका हौसला बढ़ाएंगे।

सरताज आलम ने बनाया अलग मकाम
बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार सरताज आलम ने फेसबुक पेज के माध्यम से न केवल दर्शकों का एक बड़ा वर्ग तैयार किया बल्कि इसे एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया जिसने मेहनत और लगन से सफलता की नई इमारत लिखी। सरताज आलम उत्तराखंड के कई पत्रकारों के साथ उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त भी हैं बताते चलें की खबर सेवन आज कई बड़े मीडिया संस्थानों को चुनौती देते नजर आता है। बताते चलें कि सरताज आलम लंबे वक्त से पाक्षिक समाचार पत्र खबर सेवन का संचालन भी करते हैं और इसी के नाम से फेसबुक यूट्यूब पर भी एक्टिव हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के वार्डों का आरक्षण तय, यहां देखें सूची

शहर में कुछ भी छोटा बड़ा हो सबके नजर खबर सेवन पर
दिन के उजाले से लेकर आधी रात को अगर कोई लाइव होगा तो वह है खबर सेवन लाइव, वरिष्ठ पत्रकार सरताज आलम की यह सफलता लंबे संघर्षों का परिणाम है और यह सब कुछ रातों-रात नहीं मिलता चाहे बारिश हो धूप हो ठंड हो आंधी हो यह इंसान आपको हर जगह दिख जाएगा। उत्तराखंड द्रोणा रत्न सम्मान दिए जाने को लेकर कई लोगों ने पत्रकार सरताज आलम को बधाई दी है।

Ad