जिलाधिकारी के जनता दरबार में उमड़े फरियादी, समस्या का समाधान कराकर खुशी खुशी लौटे

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बुधवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में फरियादियों की जनता दरबार लगाकर जन समस्याएं सुनी। जनता दरबार में फरियादियों द्वारा मुख्यतयाः पेयजल, सडक, पेंशन, भूमि, अतिक्रमण, खनन पट्टे, शस्त्र लाइसेंस आदि की समस्या से सम्बन्धित दर्जनों शिकायतें दर्ज हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने दूरभाष से वार्ता कर एवं मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में समस्याओं का निस्तारित करते हुए अवगत कराने के भी निर्देश दिए। जनता दरबार में अधिकांश लोगों द्वारा पेयजल की समस्या से अवगत कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani...रेलवे की तारीख 10, ज़ीरो ज़ोन रहेगा बनभूलपुरा

जिसपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जलसंस्थान को पेयजल से समस्या ग्रस्त क्षेत्रों में शीघ्र टीमें भेजने के निर्देश मौके पर दिये। उन्होंने अधिशासी अभिंयता जलसंस्थान को निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर पेयजल लाइनों से पानी का रिसाव हो रहा है उन स्थानों पर शीघ्र मरम्मत की जाए। उन्होंने जलजीवन मिशन के अन्तर्गत कार्यों की प्रगति सुचारू रूप से ना होने के कारण नाराजगी व्यक्त की तथा शीघ्र ही जलजीवन मिशन के अन्तर्गत होने वाले कार्यों की समीक्षा की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-नगर निगम में नजूल भूमि पर रहने वालों को मिल सकती है बड़ी राहत

जनता दरबार में पफरियादियों ने अपनी समस्याएं डीएम के सामने रखीं जिसपर उन्होने कार्यवाही कराने का भरोसा दिलाया। जनता दरबार में अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, एसीएमओ डा. रश्मि पंत, प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन के साथ ही जलसंस्थान, जलनिगम, लोनिवि के अधिकारी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad
Ad