कालाढूंगी- पीएम आवास योजना के मकानों में लगा भ्रष्टाचार का दीमक, मकानों में पड़ी दरारें-छूटकर गिर रहा प्लास्टर।

ख़बर शेयर करें -

शाकिर हुसैन- कालाढूंगी। प्रधानमंत्री आवास योजना में किस तरह लापरवाही की जा रही है यह देखना है तो कालाढूंगी विधानसभा के विकास खंड कोटाबाग अंतर्गत बैलपड़ाव भवानीपुर सलिया में देखा जा सकता है। जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे आवासों में भ्रष्ट्राचार का दीमक लग गया है। जो आवास बने हैं उनका प्लास्टर हाथ लगाने से ही गिर रहा है, तो कुछ मकानों में दरारें पड़ गईं हैं, कई आवास आजतक अधूरे पड़े हुए हैं। जिन लाभार्थियों को यह आवास दिए गए हैं, यहां निवास कर रहे लोगों का कहना है कि उनके खातों से पूरा पैसा तो निकलवा लिया गया, मगर खिड़की, दरवाजे उन्हें खुद लगाने पड़ रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी की देखरेख में बनने वाले इन आवासों में गुणवत्ता की अनदेखी किया जाना, सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त शासन के दावों की पोल खोल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भूमिहीन 49 परिवारों को यहां कालौनी बनाकर आवास दिए जाने की योजना थी, जिस कालौनी में आवासों के साथ ही, बिजली, पानी, सड़क, दुकानें, पार्क भी बनाकर दिए जाने थे। मगर ऐसे आवास जहां लोगों का रहना मुश्किल है। इधर क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत का कहना है कि,
उन्होंने खुद जाकर देखा है, जो मकान बनाकर दिए गए हैं, वो रहने काबिल नहीं हैं, निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है, इसकी जांच कराई जाएगी। वहीं डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि विधायक भगत जी ने उन्हें आवासीय कालौनी के बारे में बताया है, उनके निर्देश पर सीडीओ की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया जा रहा है, जो गुणवत्ता की जांच करेगी।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  MBPG में आजादी के 75 वर्ष जनजाति शिक्षा और चुनौतियां विषय पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार