कमल प्रीत रालोद महिला प्रकोष्ठ की नई अध्यक्ष और सरिता देवी को गढ़वाल की कमान

उत्तराखंड की महिलाओं का प्रतिनिधित्व करेंगी कमलप्रीत – मनीषा अहलावत
राष्ट्रीय लोकदल की उत्तराखंड में तेजी से विस्तार प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। प्रदेश कार्यकारिणी, महानगर और जिले के बाद निर्माण के साथ-साथ प्रकोष्ठ खोलने की भी शुरुआत राष्ट्रीय लोकदल ने कर दी है। इसी क्रम में राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष मनीषा अहलावत ने उत्तराखंड प्रदेश की कमल प्रीत अरोरा को प्रदेश अध्यक्ष महिला और हरिद्वार की चौ० सरिता देवी को गढ़वाल अध्यक्ष नियुक्त कर अपना विश्वास जताया। मनीषाअहलावत ने अपने कथन में कहा कि “जाटों की पार्टी माने जाने वाली रालोद अपने नेता श्री जयंत जी के दिखाए सर्वसामाज के अपने सन्देश को मजबूती से जनता के बीच ला रही है।”
कमल प्रीत ने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि वो प्रदेश में रालोद को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। कमल पिछले 20 सालों से सामाजिक कार्यों को करते हुए कई सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं। इतना ही नहीं उनका नाम अल्पसंख्यक समुदाय में बड़े आदर से लिया जाता है और वर्तमान सरकार में भी उनके अल्पसंख्यक आयोग का हिस्सा बनने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं। यूं तो महिला प्रकोष्ठ के लिए कई दावेदार नज़र आये पर अपने बेहतरीन कामों और सरल स्वभाव होने का पूरा फायदा यहाँ कमल प्रीत को मिला सबको पीछे छोड़ अभी कुछ समय पहले ही रालोद का दामन थामने वाली कमल अब प्रदेश की महिलाओं का नेतृत्व करेंगीं।
राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ मनीषा अहलावत ने कमल प्रीत को शुभकामनायें देते हुए उन्हें उत्तराखंड की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का मंत्र दिया जैसा कि विदित है रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंती सिंह चौधरी सरकार का हिस्सा होते हुए कौशल विभाग के कैबिनेट मंत्री हैं और उत्तराखंड में रोजगार की बड़ी संभावनाएं मौजूद हैं। इन सब को देखते हुए और कमलप्रीत के सामाजिक कामों को देखा जाए तो लगता है राष्ट्रीय लोकदल उत्तराखंड महिलाओं को अपनी तरफ आकर्षित करने में अवश्य कामयाब होगा।
इस अवसर पर मुख्य प्रवक्ता अनुपम खत्री ने मीडिया से बात करते हुए करते हुए बताया कि “कमलप्रीत के अध्यक्ष बनने पर दल के प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कमलप्रीत को बहुत शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व के फैसले पर आभार जताया है।”


