काशीपुर- बेटी से दुष्कर्म का आरोपी सौतेला पिता गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। स्कूल जा रही बारह वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी सौतेले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है। एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 13 जुलाई की सुबह करीब आठ बजे उसकी बारह वर्षीय पुत्री साइकिल से स्कूल जा रही थी कि इसी दौरान ग्राम सरवरखेड़ा थाना कुंडा निवासी 68 वर्षीय वृद्ध शेर मौहम्मद पुत्र महमूद हुसैन ने उसे बरगलाकर रोक लिया तथा भैंस चुगाने के बहाने ढेला नदी किनारे जंगल में ले गया और बलपूर्वक दुष्कर्म किया। पुलिस को दी तहरीर में बच्ची की मां ने बताया कि घर से बाहर आने पर जब उसने बेटी की साइकिल व बैग देखा तो उसका माथा ठनका। भैंसों को देखा तो वह भी नहीं थी। इस दौरान आवाज देते हुए जब वह ढेला नदी के किनारे स्थित जंगल की ओर गई तो नग्नावस्था में बेटी को अपनी ओर आता देख वह दंग रह गई। किशोरी ने मां को रोकर आपबीती सुनाई। पीड़िता ने बताया कि आरोपी वृद्ध पूर्व में भी उसके साथ जोर जबर्दस्ती कर चुका है। तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धारा 354 (क)/506 आईपीसी एवं 9/10 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को ढेला पुल के निकट गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत भी मुकदमा कायम किया है। गिरफ्तार अभियुक्त पीड़िता का सौतेला पिता बताया गया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में बांसफोड़ान पुलिस चौकी इंचार्ज गणेश भट्ट, उपनिरीक्षक कपिल काम्बोज, कां. गोविन्द प्रसाद व कैलाश थे।

Ad