काशीपुर- दुपट्टे को फंदा बनाकर फांसी पर झूली नवविवाहिता

आज़ाद क़लम, काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र के खड़कपुर देवीपुरा इलाके में अज्ञात कारणों के चलते नवविवाहिता ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या करली। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार मूलरूप से भूतपुरी थाना अफजलगढ़ जनपद बिजनौर निवासी राजवीर सिंह पुत्र हरी राज सिंह की शादी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व खड़कपुर देवीपुरा निवासी छोटू सिंह की 19 वर्षीय पुत्री सोनम के साथ हुई। उसके एक 6 माह का पुत्र है। सोनम का पति राजवीर रुद्रपुर स्थित शोरूम पर पर इलेक्ट्रीशियन का काम करता है।
पता चला है कि लगभग 3 माह पूर्व राजवीर अपना परिवार तथा अपने छोटे भाई नीरज के परिवार को लेकर खड़कपुर देवीपुरा स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के सामने निवासी किराए पर रहने लगा। बताते हैं कि बुधवार की रात लगभग 9ः30 बजे सोनम अज्ञात कारणों के चलते दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे पर झूल गई। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर उसने मौके पर पहुंचकर जरूरी पड़ताल करने के बाद मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। राजवीर का छोटा भाई नीरज राजस्थान में वेल्डर है। वह लगभग 20 दिन पूर्व काशीपुर से राजस्थान गया। घटना के समय नीरज की पत्नी रेनू अपने बच्चे के साथ घर में मौजूद थी।
