भाजपा के लिए माहौल बनाने में नाकाम रहे खट्टर

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी प्रचार के मामले में कांग्रेस ही नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी से भी पीछे छूट गयी है। आलम यह है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर तक भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने में नाकाम रहे और जैसे आए थे वैसे ही कब चले गए पता नहीं चला। लालकुआं में तो खटटर केवल चार मिनट रुके जिससे वहां पर स्थानीय कार्यकर्ताओं में तो निराशा का भाव पैदा हुआ ही साथ ही भाजपा प्रत्याशी मोहन बिष्ट को भी खटटर के आने का कोई फायदा नहीं मिलता दिख रहा है। खटटर लालकुआं के बाद हल्द्वानी में मंगल पड़ाव में जनसभा करने आए थे। लेकिन यहां पर खटटर की जनसभा कब हुई और उसको लेकर क्या माहौल जनता के बीच रहा इसका अंदाजा ही लोग नहीं लगा पा रहे हैं। कोविड की वजह से वैसे भी इस बार रैलियों और रोड शो पर रोक है लेकिन इसके बावजूद भाजपा कांग्रेस के मुकाबले चुनाव प्रचार में पिछड़ती दिख रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं में वो उत्साह दिखाई नहीं दे रहा है जो चुनाव के दौरान देखने को मिलता है। नाम ना लिखने की शर्त पर कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि पार्टी-पार्टी की ओर से एक ही व्यक्ति को बार-बार टिकट मिलने की वजह से कहीं ना कहीं अंदरखाने कार्यकर्ताओं में आक्रोश तो नहीं लेकिन हां पार्टी के प्रति नाराजगी जरूर झलक रही है जिस वजह से वो उस उत्साह के साथ चुनाव नहीं लड़वा पा रहे हैं जिस उत्साह और रणनीति के साथ लड़ाते आए हैं। यही वजह है हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर कब हल्द्वानी और लालकुआं विधानसभा में कार्यक्रम कर चलते बने पता भी नहीं चल पाया।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  Haldwani---हल्द्वानी में ऑटो चालकों के लिए ज़िलाधिकारी ने नए रूल्स लागू कर दिए हैं