हल्द्वानी में पेट्रोल पंप में खुलेआम दिखाई गुंडई, कर्मचारियों को बेरहमी से पीटा, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर में गुंडों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। अराजक और बदमाश किस्म के लोगों ने आज कालाढूंगी रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर जमकर दबंगई दिखाई। पेट्रोल पंप में कुछ बदमाशों ने पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट की है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह घटना कालाढूंगी रोड पर कुसुमखेड़ा के पास अब्दुल्ला पेट्रोल पंप की बताई जा रही है। यहां पर पेट्रोल पंप में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ कुछ बदमाशों ने गाली गलौज और मारपीट की है। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि किस तरीके से पेट्रोल पंप में काम करने वाले कर्मचारी के साथ करीब 15-20 बदमाश मारपीट कर रहे हैं। इस घटना से पेट्रोल पंप एसोसिएशन में काफी रोष व्याप्त है। फिलहाल इस घटना की सूचना मुखानी थाना पुलिस को कर दी गई है।

Ad